Ai Blog
AI Affiliate से पैसे कैसे कमाए? कमाए हर महीने 65,000 रुपये
Ai Affiliate: आपने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में काफी बार सुना होगा, लेकिन क्या आपने AI Affiliate के बारे में सुना है, जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन बहुत सारे पैसे कमा सकते है। हम सब जानते है कि अभी AI (आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस) का काफी ज्यादा ट्रेंड चल रहा है, और मार्केट में बहुत सारे एआई टूल्स आ चुके हैं। आप इन्हीं AI Tools की एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है। इस आर्टिकल में, मैं आपको AI Affiliate से पैसे कैसे कमाए, के बारे में बताऊंगा।
AI Affiliate Marketing में हम मुख्य रुप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित सॉफ्टवेयर या सेवाओं को प्रमोट करके कमीशन कमाते है। एआई प्रोडक्ट का प्रमोशन करने पर कमीशन भी अच्छा खासा मिलता है, इसलिए यह ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है।
अगर आप जानना चाहते है कि AI Affiliate क्या है, और इससे पैसे कैसे कमाए, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
AI एफिलिएट मार्केटिंग क्या है
आप शायद एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानते होंगे जिसमें हम किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करके बेचते है, और फिर उसका कुछ प्रतिशत कमीशन कमाते है। इसी तरह से एआई एफिलिएट मार्केटिंग में भी होता है। इसमें हम AI Products और Services को ऑनलाइन बेचते है, जिसके लिए हमें अच्छा खासा कमीशन मिलता है।
आप एआई टूल्स को प्रमोट करके 10% से 50% तक कमीशन कमा सकते है। इसलिए यह ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है। आप यह जरूर जानते होंगे कि आजकल AI Tools की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी है। बहुत सारे लोगों अपने कामकाज के लिए AI Tools के Premium वर्जन को ले रहे हैं।
अत: आप कुछ AI Affiliate Programs को Join कर सकते है, और फिर उन एआई टूल्स को सोशल मीडिया पर प्रमोट कर सकते है। अगर किसी भी व्यक्ति को आपका AI Tool पसंद आएगा, तो वह उसका Paid Subscription जरूर लेगा। और उसके बाद आपको उसका एफिलिएट कमीशन मिल जाएगा।
AI Affiliate से पैसे कैसे कमाए
AI Affiliate से पैसे कमाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। इसके लिए आपको सबसे पहले किसी Best AI Affiliate Marketing Program को Join करना पड़ेगा। इसके बाद आपको उस एआई टूल की एफिलिएट लिंक को जनरेट करना होगा। अब आपको यह लिंक सोशल मीडिया, ब्लॉग, यू्ट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर करनी होगी।
आपको एफिलिएट लिंक शेयर करने के साथ-साथ उसका प्रमोशन भी करना है, ताकि लोग उस एआई टूल के Paid Subscription को खरीदे। अगर कोई व्यक्ति उस एआई टूल का Paid Subscription खरीद लेता है तो उसका 10% से 50% तक का कमीशन आपको तुरंत मिल जाएगा। इस तरह आप एआई एफिलिएट से पैसे कमा सकते है।
Best AI Affiliate Marketing Programs 2024
इस आर्टिकल में, मैंने कुछ सबसे बेहतरीन AI Affiliate Programs के बारे में बताया है जिससे आप अच्छा खासा कमीशन कमा सकते है। ये Best AI Affiliate Marketing Programs 2024 निम्नलिखित हैं।
Best AI Affiliate Marketing Programs | Affiliate Commission 2024 |
Jasper | 25% |
Copy.ai | 45% |
Anyword | 40% |
Tailwind | 15% to 20% |
Rytr | 30% |
Notion | 50% |
LongShot | 50% to 60% |
Synthesia | 20% |
Writesonic | 30% |
Pictory | 20% to 50% |
1. Jasper
Jasper एक बहुत ही गज़ब का एआई टूल है जिसे पहले Jarvis के नाम से जाना जाता था। इस टूल की मदद से हम Long-form Content, Marketing Copy, और Script व Song lyrics की तरह Creative text formats तैयार कर सकते है। यह एआई टूल राइटर के लिए बहुत ही अच्छा टूल है, अत: आप यह टूल राइटर को रेफर कर सकते है और पैसे कमा सकते है।
जैस्पर एआई से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसका एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा। इसके बाद आपको इसकी एफिलिएट लिंक को लोगों के साथ शेयर करना है। अगर कोई भी व्यक्ति आपकी एफिलिएट लिंक से जैस्पर के क्रिएटर या प्रो प्लान को खरीदता है तो आपको 12 महीनों तक 25% Recurring Commission मिलेगा।
Jasper AI Affiliate Commission: 25% Recurring Commission
2. Copy.ai
Copy.ai एक बहुत ही अच्छा AI Writing Tool है जिसकी मदद से यूजर ब्लॉग पोस्ट, वेबसाइट और मार्केटिंग कॉपी, प्रोडक्ट डिस्क्रीप्शन, सोशल मीडिया मीडिया पोस्ट, स्क्रिप्ट और गाने के लिए बोल (lyrics) आदि Text formats में प्राप्त कर सकता है। इसमें भी आपको Jasper AI की तरह सीधा कमीशन मिलेगा।
इस एआई टूल से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करना है। इसके बाद आपको इसकी एफिलिएट लिंक को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर करना है। अगर आपकी एफिलिएट लिंक से कोई व्यक्ति Copy.ai का कोई भी Product या Subscription प्लान लेता है तो उसका 45% कमीशन आपको मिलेगा।
इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति आपकी एफिलिएट लिंक से Copy.ai का फ्री प्लान लेता है, और फिर बाद में अपने प्लान को अपग्रेड करवाता है तो उसका भी आपको 45% कमीशन मिलेगा। इसके एक और मजेदार बात है कि अगर कोई व्यक्ति आपकी एफिलिएट लिंक का उपयोग करके 60 दिन की Cookie Window का उपयोग करता है तो उसका भी आप कमीशन कमा सकते है, बशर्ते उसे 60 दिनों के भीतर अकाउंट में Sign Up करना होगा।
Copy.ai Affiliate Commission: 45% Commission
3. Anyword
Anyword एक Ai Copywriter प्लेटफॉर्म है जिसे मार्केटिंग के उद्देश्य से बनाया गया है। इसकी मदद से कोई भी यूजर मार्केटिंग कॉपी बना सकता है, मतलब किसी भी Text की Copywriting कर सकता है। इसके अलावा इस टूल की मदद से यूजर ब्लॉग पोस्ट भी लिख सकता है। इसलिए यह टूल ब्लोग पोस्ट राइटर और डिजिटल मार्केटिंग करने वाले लोगों के लिए काफी उपयोगी है।
अगर आप Anyword एआई टूल की एफिलिएट मार्केटिंग करते है तो इससे आप 40% recurring revenue जनरेट कर सकते है। इसका मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति आपकी एफिलिएट लिंक से Anyword का कोई Subscription Plan लेता है तो आपको उसका मासिक 40% कमीशन मिलेगा।
Anyword AI Affiliate Commission: 40% Commission
4.Tailwind
Tailwind एक AI-powered सोशल मीडिया मार्केटिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें post-scheduling and audience insights जैसे फीचर मिलते हैं। इसकी मदद से यूजर Automated Content जनरेट कर सकता है, और सोशल मीडिया पर प्रमोशन के लिए उपयोग कर सकता है। यह टूल सोशल मीडिया मार्केटिंग करने वाले लोगों के लिए बहुत अच्छा है।
टेलविंड के पास एफिलिएट प्रोग्राम के लिए एक Tiered Commission Structure है। यह टूल आपको प्रत्येक new subscription के लिए 15% का Recurring Commission देगा। इसके अलावा अगर आप $2000 Monthly sales को हिट कर देते है तो उसके बाद आपको सभी new subscription के लिए 20% तक Recurring Commission मिलेगा।
Tailwind AI Affiliate Commission: 15 – 20% Recurring Commission
5. Rytr
Rytr एक AI Writing Assistant है जिसकी मदद से यूजर Quickly Content बना सकता है। इस टूल में यूजर को केवल आर्टिकल लिखवाने के लिए टाइटल देना पड़ता है, जिसके बाद यह टूल ऑटोमेटिक आर्टिकल लिखकर देगा। और फिर इस आर्टिकल को यूजर किसी भी जगह पर उपयोग कर सकता है।
अगर इसके एफिलिएट प्रोग्राम की बात करें तो यह आपको प्रत्येक भुगतान करने वाले ग्राहक के लिए 30% का Recurring Commission देता है। इसके लिए आपको इसका एफिलिएट प्रोग्राम ज्वॉइन करना होगा, और फिर अपनी Unique Affiliate Link शेयर करनी होगी। ध्यान दे कि इसमें आपको तब तक एफिलिएट कमीशन मिलेगा, जब तक यूजर Rytr की सदस्यता लेता रहेगा।
Rytr 60 दिनों की Cookie अवधि भी देता है जिसमें अगर यूजर Sign Up कर देता है तो उसका एफिलिएट कमीशन भी आपको मिलेगा। अगर आप AI Affiliate से पैसे कमाना चाहते है तो Rytr एक बहुत अच्छा एआई टूल है।
Rytr AI Affiliate Commission: 30% Recurring Commission
6. Notion
Notion एआई टूल स्टूडेंट और वर्किंग प्रोफेसनल लोगों के लिए एक बहुत अच्छा टूल है। इस टूल का उपयोग यूजर Note Taking, To-do list, Righting, Note down, Team Collaboration और Task Management के लिए कर सकता है। यूजर इसमें अपने अनुसार किसी भी प्रकार का Templates बना सकता है, और उन Templates को शेयर भी कर सकता है।
इसका एफिलिएट प्रोग्राम बहुत ही अच्छा है क्योंकि इसमें आपको काफी अच्छा एफिलिएट कमीशन मिलता है। अगर कोई व्यक्ति आपकी एफिलिएट लिंक की मदद से Notion के किसी भी प्लान को खरीदता है तो आपको पहले 12 महिनों के लिए 50% तक का कमीशन मिलेगा।
अगर यूजर का पहले साल तक Paid Notion Plan के लिए Subscribe रहता है तो आप मासिक कमीशन कमा सकते है। इसकी एक मज़ेदार बात यह है कि इसमें एफिलिएट मार्केटर्स के लिए कमीशन कमाने पर कोई भी सीमा नहीं है। मतलब आप Notion से अनलिमिटेड एफिलिएट कमीशन कमा सकते है।
Notion AI Affiliate Commission: 50% Commission
7. LongShot
Longshot लंबे आर्टिकल लिखने के लिए एक बहुत अच्छा एआई टूल है जिसकी मदद से यूजर Human Friendly आर्टिकल लिख सकता है। यह टूल यूजर को topic research, outline creation, and plagiarism checks जैसे फीचर्स भी देता है। इसकी मदद से यूजर केवल 2 मिनट में एक लंबा आर्टिकल तैयार कर सकता है और उसे अपने ब्लॉग पर यूज़ भी कर सकता है।
अगर इसके एफिलिएट प्रोग्राम की बात करें तो इसका एफिलिएट कमीशन 40% से शुरू होता है। और अगर आप 50 या इससे ज्यादा Paid Sign Up करवा देते है तो आपको 60% तक एफिलिएट कमीशन मिलेगा। अत: AI Affiliate से पैसे कमाने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा टूल है।
LongShot AI Affiliate Commission: 50% to 60% Commission
8. Synthesia
Synthesia एआई टूल Video बनाने के लिए एक बहुत ही अच्छा टूल है जिसकी मदद से यूजर इस टूल को किसी भी प्रकार का Text देकर वीडियो बना सकते है। यह वीडियो क्रिएटर्स के लिए एक बहुत अच्छा एआई टूल है। अगर कोई व्यक्ति अपने चेहरे के साथ वीडियो नहीं बना सकता है तो वह इस टूल की मदद से आसानी से एक AI Generated Video बना सकता है। यह टूल यूजर को बिल्कुल रियल दिखने वाली वीडियो बनाकर देता है।
अब अगर हम बात करे कि AI Affiliate से पैसे कैसे कमाएं, तो इसके लिए Synthesia एक अच्छा टूल है। यह एफिलिएट मार्केटर्स को Single Commission Tier प्रदान करता है। यह टूल सभी एफिलिएट मार्केटर्स को समान रुप से 20% तक एफिलिएट कमीशन देता है, भले ही आप बहुत सारे रेफरल उत्पन्न कर दो।
Syntesia AI Affiliate Commission: 20% Single Commission Tier
9. Writesonic
Writesonic भी एक बहुत ही शानदार Content Writing AI Tool है जिसकी मदद से यूजर अलग-अलग प्रकार के कंटेंट लिख सकता है जैसे- blog posts, website copy, product descriptions, social media posts, ecommerce content, और long-form essays आदि। यह टूल कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बहुत अच्छा टूल है।
यह टूल आपके लिए भी बहुत अच्छा शाबित हो सकता है क्योंकि यह टूल आपको प्रत्येक रेफर पर लाइफटाइम तक 30% तक का कमीशन देता है। इसका मतलब यह है कि अगर कोई यूजर आपकी एफिलिएट लिंक से Writesonic का Paid Plan लेता है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा। और जब तक यूजर भविष्य में इसका प्लान लेता रहेगा, तब तक आपको उसका 30% कमीशन मिलता रहेगा।
Writesonic AI Affiliate Commission: 30% Commission
10. Pictory
Pictory एक Web-based AI Video Editing Tool है जिसकी मदद से यूजर केवल Text स्क्रिप्ट देकर वीडियो बना सकता है। इसमें यूजर blog post, article, script, और email जैसे टेक्स्ट को यूज़ करके एक प्रोफेशनल लुकिंग वीडियो बना सकता है। इसमें यूजर को royalty-free images, video clips, और music tracks की Library भी मिलती है जिससे यूजर आसानी से वीडियो को Customize भी कर सकता है।
अब अगर हम इसके एफिलिएट प्रोग्राम की बात करें तो इसमें एक स्तरीय कमीशन स्ट्रक्चर मिलता है। इसका एफिलिएट प्रोग्राम आपको प्रत्येक नई सदस्यता पर 20% तक का कमीशन देता है। इसके अलावा यह आपको Sub-Affiliates के लिए भी 10% तक का कमीशन देता है।
अगर आप कम से कम 50 लोगों को Pictory एआई टूल के साथ जोड़ देते है तो उसके बाद आपका कमीशन दर बढ़कर VIP लेवल में 30% हो जाएगा। और तो और जो लोग कम से कम 250 भुगतान करने वाले कस्टमर को रेफर करते है, वे सुपर एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम के तहत प्रत्येक नई सदस्यता पर 40% तक कमीशन कमा सकते है। इसके अलावा 500 भुगताने करने वाले ग्राहको को रेफर करने के बाद आपको मेगा एफिलिएट प्रोग्राम के तहत नई सदस्यता पर 50% तक का कमीशन मिलेगा।
Writesonic AI Affiliate Commission: 20% to 50% Tier Commission
AI Affiliate से कितने पैसे कमा सकते है
एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत ही शानदार तरीका है जिसकी मदद से आप लाखों रुपये कमा सकते है। लेकिन अगर हम बात करें एआई एफिलिएट की तो इससे भी आप लाखों रुपये कमा सकते है। क्योंकि आप किसी भी एक एआई टूल को रेफर करके 20% से ज्यादा कमीशन कमा सकते है।
इसका मतलब है कि आप एक दिन में 1000 से 5000 रुपये बड़े आराम से कमा सकते है और महीने में 30,000 से 150,000 रुपये आसानी से कमा सकते है। एआई एफिलिएट से पैसे कमाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। आपको केवल किसी एक एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है जो आपको अच्छा एफिलिएट कमीशन दे।
इसके बाद आप उसकी एफिलिएट लिंक को सोशल मीडिया की मदद से शेयर करके सर्विस बेच सकते है और पैसे कमा सकते है।
FAQs – AI Affiliate
Q1. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
उत्तर: एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना बेहद ही आसान है जिसके लिए आपको सबसे पहले किसी अच्छे एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करना होगा जो आपको अच्छा एफिलिएट कमीशन दे। इसके बाद आपको उसके प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचानी है। और फिर जो भी लोग आपकी एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे, उससे आपकी कमाई होगी।
Q2. कौन सा एआई एफिलिएट प्रोग्राम सबसे अच्छा है?
उत्तर: Copy.ai एक बहुत अच्छा एआई एफिलिएट प्रोग्राम है क्योंकि यह प्रत्येक नई सदस्यता पर 12 महीनों के लिए 45% तक एफिलिएट कमीशन देता है और 60 दिनों की कुकी विंडो भी देता है। इसके अलावा Notion भी एक अच्छा एआई एफिलिएट प्रोग्राम है जो 12 महीनों के लिए 50% आवर्ती कमीशन देता है।
Q3. एफिलिएट प्रोडक्ट को कैसे बेचे?
उत्तर: एफिलिएट प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन बहुत सारे अलग-अलग तरीकों से बेच सकते है, जैसे- Google Advertisement, Social Media, Email Marketing आदि। अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीखते है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग आसानी से कर सकते है और अच्छा पैसा छाप सकते है।
Conclusion – AI Affiliate से पैसे कैसे कमाएं
इस आर्टिकल में, मैंने आपको बताया कि AI Affiliate से पैसे कैसे कमाए और Best High Paying AI Affiliate Programs कौन-कौन से हैं। मैंने यहां पर आपको उन एआई टूल्स के बारे में बताया है जो 20% से ज्यादा एफिलिएट कमीशन देते है। अगर आप इन एआई टूल्स को रेफर करते है तो एक दिन में 1000 से 5000 रुपये आराम से कमा सकते है। एआई एफिलिएट मार्केटिंग घर बैठे पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही शानदार टूल है।
मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल बेहद ही पसंद आया होगा। कृपया इस आर्टिकल को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करें जो एआई एफिलिएट से पैसे कमाना चाहते है।
-
Ai Tool5 months ago
Vizard Ai in Hindi: Vizard Ai क्या है, लॉगिन कैसे करें, टूल्स, विशेषताएं
-
Ai Tool4 months ago
Jasper AI से पैसे कैसे कमाए – 12 बेस्ट तरीके
-
Ai Blog5 months ago
AI Chatbot क्या है और चैटबॉट कैसे प्रोग्राम किया जाता है, जानिए सबकुछ चौकाने वाली बातें
-
Ai News5 months ago
भारत का अपना एआई चैटबॉट: Hanooman AI लॉन्च, हिंदी सहित 11 भारतीय भाषाओं में बात करेगा
-
Ai Tool5 months ago
DragGAN AI टूल क्या है, और इसे कैसे इस्तेमाल करें, जानिए इसके चौकाने वाले फीचर्स
-
Ai News4 months ago
Domo Ai In Hindi: Domo Ai Kya hai, Features, Domo Ai Se Video Kaise Banaye
-
Ai Blog3 months ago
Vidnoz Ai face Swap क्या है, क्या इससे चेहरा बदल सकते है