Ai News
Domo Ai In Hindi: Domo Ai Kya hai, Features, Domo Ai Se Video Kaise Banaye
Domo Ai In Hindi: आज के समय में इंटरनेट पर Anime Reel और Video काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं। आपने भी कभी न कभी नॉर्मल विडियो की Anime वर्जन वाली विडियो देखी ही होगी। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस तरह के विडियो पर मिलियन्स में व्यूज आ रहे हैं। आज कई सारे लोग इस तरह के विडियो बनाकर लाखों रुपये कमा रहे है।
अगर आप ऐसे Anime Reels और Video बनाकर पैसा कमाना चाहते है, तो आपको Domo Ai के बारे जानना होगा। यह एक टेक्स टू आर्ट जेनरेटर टूल है। इसका इस्तेमाल करके आप एआई करेक्टर बना सकते है। अगर आप Domo Ai के बारे में विस्तार से जानना चाहते है, तो आपको हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में Domo Ai के बारे में विस्तार से जानने वाले है।
जैसे कि Domo Ai क्या है, Domo Ai के फीचर्स, Domo Ai से Anime Video कैसे बनाए, Domo Ai के प्लांस क्री प्राइस और Domo Ai के प्रतिद्वंदी आदि। अत: शुरू से लेकर अंत तक हमारे साथ बने रहे है ताकि आप Domo Ai के जरिए Anime Video बनाकर पैसे कमा पाए।
Domo Ai क्या है (Domo Ai Kya hai)
Domo Ai एक Discord Bot है। इसका इस्तेमाल करके आप टेक्सट से इमेज, विडियो से विडियो या फिर नॉर्मल विडियो को Anime Video में बदलना इत्यादि कार्य कर सकते है। आजकल कई सारे लोग इसका इस्तेमाल करके ट्रेडिंग रिल्स बना रहे है।
अगर आप Anime Video lover है तो यह आपके लिए बेस्ट Ai Tool है। इस टूल का उपयोग करके आप अपने मन के अनुसार करेक्टर जेनरेट कर सकते है। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की स्कील्स की आवश्यकता नहीं होती है।
आपको बस इस पर अपनी फोटो या इमेज अपलोड करके, प्रोम्पट लिखना होता है, उसके बाद यह AI Tool कुछ ही मिनट में विडियो बनाकर तैयार कर देगा। अब आप इसे विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फैसबुक और यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।
Domo Ai से Anime Video कैसे बनाए (Domo Ai Se Video Kaise Banaye)
इसका इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है। इस वजह से आप Domo Ai का इस्तेमाल काफी आसानी से कर सकते है। लेकिन अगर आप Domo Ai का उपयोग करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास Discord App होना चाहिए।
अगर आपके पास यह ऐप नहीं तो तुरंत इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। वरना आप Domo Ai Tool का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। तो चलिए अब हम जानना शुरू करते है कि Domo Ai से Anime Video कैसे बनाए?
1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र में Domo Ai App की अधिकारिक वेबसाइट को ऑपन करें। उसके बाद वेबसाइट के होम पेज़ पर जाए।
2. वेबसाइट के होम पेज़ में आपको Start in Discord का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
3. इस पर क्लिक करते ही आप Discord पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे। यहां पर आपको Accept Invite का विकल्प मिलेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
4. इसके बाद आप डोमो एआई डिस्कॉर्ड सर्वर पर पहुंच जाएंगे। यहां पर आपसे कुछ सामान्य सवाल पूंछे जाते है। जैसे कि आप डोमो एआई ऐप का इस्तेमाल क्यों करना चाहते है? आदि। आप इसमें कुछ भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
5. इतना करने के बाद आपके सामने एक चेटबोट ओपन होगा। चैटबॉट में “/” लिखते ही आपको /gen, Video, /real command लिखे मिलते है। इसमें आप अपने अनुसार कुछ भी सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद अपने टास्क के अनुसार Prompt लिखे।
- /gen: टेक्स से इमेज बनाने के लिए
- /Video: नॉर्मल विडियो से Anime Video बनाने के लिए
- /rea:l Anime को रियल टाइम इमेज में बदलने के लिए
6. अगर आप Anime Video बनाना चाहते है तो चैटबॉट में “/Video” लिखकर उस विडियो को अपलोड करे जिसे आप Anime Video में बदलना चाहते है।
7. उस विडियो को अपलोड करने के बाद Convert to Anime लिखकर कर इंटर कर दे। इसके कुछ ही मिनट बाद यह आपके नॉर्मल विडियो को Anime Video में कन्वर्ट कर देगा।
8. इसके बाद आपको चैट को स्क्रोल करना है और उसमें से अपने विडियो को डाउनलोड कर लेना है। अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे है तो आप इनबॉक्स में मेंशन वाले सेक्शन में जाकर विडियो डाउनलोड कर सकते है।
Domo Ai फ्री है या पैड?
हम आपको बता दे कि डोमो एआई पर फ्री और पैड दोनो प्रकार के प्लान मिल जाएंगे, लेकिन इसके फ्री वाले प्लान में काफी लिमिटेड Credits मिलते हैं। इसलिए चाहे तो आप अपनी आवश्यकता व बजट के अनुसार कोई भी प्लान खरीद सकते है।
जानकारी के लिए हम बता दे कि यहां पर आपको तीन प्रकार के पैड प्लान मिलते है जो कि निम्न हैं- 1. Basic Plan, 2. Standard Plan, 3. Pro Plan
1. Basic Plan
इसके बैसिक प्लान में आपको एक महिने के लिए 500 क्रेडिट मिलते हैं। इस प्लान में आप 500 इमेज और 30 विडियो जनरेट कर सकते है। इसकी प्राइस 639 रुपये प्रति माह है।
2. Standard Plan
इसके Standard Plan की प्राइस 1279 रुपये प्रति माह है। इस प्लान में आपको 1200 क्रेडिट्स मिलते हैं। इससे आप 1200 इमेज और 80 विडियो जेनरेट कर सकते हैं।
3. Pro Plan
इसके प्रो प्लान की प्राइस 3199 रुपये प्रति माह है। इस प्लान के अंदर आपको 3000 क्रेडिट्स मिलते हैं। इसमें आप 3,000 इमेज और 200 विडियो जनरेट कर सकते हैं।
Domo Ai के प्रतिद्वंदी
यह काफी अच्छा टूल है। आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन इंटरनेट पर इसी तरह के कुछ और भी टूल है जिसका इस्तेमाल किया जा सकता हैं। ये टूल निम्न है-
- Leonardo.Ai
- Google Lumiere
- Artaist
- Runway ML
- Invideo
- Mid Journey
- RenderNet
- Lexica Art
- Vietopia
- Fliki
- Synthesia.io
- Adobe
- Imagine
इसे भी जरुर पढें:
FAQs – Domo Ai Review in Hindi
प्र. Domo Ai क्या है?
उ. यह टेक्सट टू आर्ट जनरेटर टूल है। इसका इस्तेमाल टेक्सट टू इमेज, विडियो टू विडियो या नॉर्मल विडियो को Anime Video में कन्वर्ट करने के लिए किया जा सकता हैं।
प्र. क्या Domo Ai का इस्तेमाल करने के लिए एडवांस स्किल की आवश्यकता होती है?
उ. नहीं, Domo Ai का इस्तेमाल करने के लिए किसी प्रकार की एडवांस स्किल की आवश्यकता नहीं है। अगर आप नौसिखिये है तब भी इस टूल का इस्तेमाल कर सकते है।
प्र. Domo Ai फ्री है या पैड?
उ. इसका फ्री और पैड दोनो वर्जन उपलब्ध है। यानि कि आप इसका फ्री में भी उपयोग कर सकते है और पैसे देकर पैड प्लान भी खरीद सकते हैं।
Conclusion: Domo Ai In Hindi
आज हमने इस लेख में Domo Ai के बारे में सबकुछ जाना। जैसे कि Domo Ai क्या है, Domo Ai से विडियो कैसे बनाए, Domo Ai के प्लांस की प्राइस और Domo Ai के प्रतिद्वंदी आदि। आप इसका इस्तेमाल करके Anime Video बना सकते है और उससे पैसा भी कमा सकते है।
यह Anime Lover के लिए बेस्ट टूल है। आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। हालांकि इसमें फ्री और पैड दोनो प्लान मौजुद है लेकिन इसके फ्री वाले प्लान में लिमिटेड क्रेडिट्स मिलते है। लंबे प्रयोग के लिए आपको इसका पैड प्लान खरीदना ही पड़ेगा लेकिन इसके फीचर्स के बारे में जानने के लिए आप इसके फ्री प्लान का इस्तेमाल कर सकते है।
-
Ai Tool5 months ago
Vizard Ai in Hindi: Vizard Ai क्या है, लॉगिन कैसे करें, टूल्स, विशेषताएं
-
Ai Tool4 months ago
Jasper AI से पैसे कैसे कमाए – 12 बेस्ट तरीके
-
Ai Blog5 months ago
AI Chatbot क्या है और चैटबॉट कैसे प्रोग्राम किया जाता है, जानिए सबकुछ चौकाने वाली बातें
-
Ai News5 months ago
भारत का अपना एआई चैटबॉट: Hanooman AI लॉन्च, हिंदी सहित 11 भारतीय भाषाओं में बात करेगा
-
Ai Blog4 months ago
AI Affiliate से पैसे कैसे कमाए? कमाए हर महीने 65,000 रुपये
-
Ai Tool5 months ago
DragGAN AI टूल क्या है, और इसे कैसे इस्तेमाल करें, जानिए इसके चौकाने वाले फीचर्स
-
Ai Blog3 months ago
Vidnoz Ai face Swap क्या है, क्या इससे चेहरा बदल सकते है