Connect with us

Ai Tool

DragGAN AI टूल क्या है, और इसे कैसे इस्तेमाल करें, जानिए इसके चौकाने वाले फीचर्स

Published

on

DragGAN AI Tool 2024: आजकल एआई का जमाना काफी तेजी से बढ़ रहा है, क्योंकि मार्केट में हर तरह के AI आ रहे है। अगर बिल्कुल भी फोटो एडिटिंग नही आती है, तो भी आप एआई की मदद से कुछ ही मिनट में प्रो लेवल पर फोटो एडिटिंग कर सकते है। हमारे पास आपके लिए वीडियो एडिटिंग का एक कमाल का टूल है, जिसका नाम DragGAN है।

DragGAN टूल की मदद से आप किसी भी फोटो को केवल ड्रैग करके एडिट कर सकते है। इस टूल की मदद से आप किसी बैठे हुए इंसान को खड़ा कर सकते है, या किसी चेहरे पर स्माइल ला सकते है, या फिर गाड़ी को सीधा कर सकते है। इस तरह हम DragGAN AI Tool से काफी कुछ कर सकते है।

इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा कि DragGAN AI Tool क्या है, यह कैसे काम करता है, इसे कैसे इस्तेमाल करें, इसकी विशेषताएं आदि।

DragGAN Ai टूल क्या है

DragGAN एआई टूल को गूगल, मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेटिक्स और MIT CSAIL के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है। यह एक ओपन-सोर्स फोटो एडिटिंग एआई टूल है, जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो को केवल ड्रैग करके प्रो लेवल की तरह एडिटिंग कर सकते है। इस टूल में आपके ईमेल की क्वालिटी भी खराब नही होती है।

DragGAN किसी भी फोटो को एडिट करने के लिए CNN नाम विशेष तकनीक के साथ दो चरणों मे काम करता है, पहला चरण – किसी चित्र के महत्वपूर्ण भागों का पता लगाना, और दूसरा चरण – इन भागों को 3D में दिखाना। इसलिए DragGAN एआई टूल बहुत ही खुबशुरत तरीके से किसी भी फोटो को 3D में एडिट कर सकता है।

इससे आप किसी भी फोटो के स्वरूप को बदल सकते है, उन्हें छोटा-बड़ा कर सकते है, किसी चीज़ हटा या जोड़ सकते है, और बैकग्राउंड को बदल भी सकते है। इस एआई टूल को कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकते है, और कुछ ही मिनट में फोटो को शानदार तरीके से एडिट कर सकता है।

DragGAN AI Tool Details

DragGAN एआई टूल से जुड़ी कुछ विशेष जानकारीयां

एआई टूल का नामDragGAN AI Tool
सपोर्ट सिस्टमWindow और Linux
सिस्टम रिक्वायर्मेंटलगभग 12 GB मेमोरी के साथ 1–8 high-end NVIDIA GPU
कामईमेज एडिटिंग
डेवलपर्समैक्स प्लांक इंस्टिट्यूट
फिचर्सPhoto Editing, 
Image Manipulation,
Drag and Place Points,
Creative Artistic Editing,
3D Image Transformation,
Size and form modification,
Generating Photorealistic Images,
ऑफिशियल गिटहब लिंकhttps://github.com/XingangPan/DragGAN

DragGAN Ai को इंस्टॉल कैसे करें

DragGAN एआई को अभी सामान्य यूजर्स के लिए लॉन्च नही किया गया है, लेकिन आप Github कोड को डाउनलोड करके DragGAN एआई टूल को इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपके पास Paython को इस्तेमाल करने के लिए एक सॉफ्टवेयर होना चाहिए।

चलिए मैं आपको DragGAN एआई टूल को इंस्टॉल करने का तरीका बताता हूँ।

  • सबसे पहले एक Visual Studio Code सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें, और फिर उसे अपने पीसी में इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद पायथन एक्सटेंशन को इंस्टॉल करें, और फिर Paython interpreter को चुने।
  • अब आपको Github से DragGAN का कोड डाउनलोड करना होगा, जो कि Paython language में होगा।
  • सभी कोड को किसी एक फोल्डर में सेव करें, और फिर उस फोल्डर को VS code सॉफ्टवेयर में ऑपन करें।
  • अब आपको DragGAN कमांड का उपयोग करके कोडिंग को शुरू करना है, जिसके बाद प्रोजेक्ट आपके ब्राउजर पर शुरू हो जाएगा।

इस तरह आप DragGAN AI Tool को इस्तेमाल कर सकते है।

DragGAN AI Tool को कैसे इस्तेमाल करें

DragGAN AI टूल को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। चलिए मैं आपको DragGAN AI टूल की मदद से फोटो ऐडिट करने का तरीका बताता हूँ।

  • सबसे पहले DragGAN की वेबसाइट पर जाएं, और वहां पर अपनी कोई भी फोटो अपलोड करें जिसे आप एडिट करना चाहते है।
  • फोटो अपलोड करने के बाद आपको फोटो पर कुछ Points मिलेंगे, जिन्हे आप ड्रैग करके फोटो के डिजाइन को बदल सकते है।
  • जब आप किसी बिंदु को ड्रैग करेंगे तो DragGAN AI ऑटोमेटिक आपके फोटो में उस पार्ट की साइज को एडिट कर देगा।
  • यदि आपको फोटो सही नही लगती है, तो आप अन्य बिंदुओं को भी ड्रैग कर सकते है। जब तक आप परिणाम से सतुंष्ट नही होते है, तब तक आप बिंदुओं को इधर-उधर घुमा सकते है।
  • अगर आपका फोटो पूरी तरह से तैयार हो जाता है, तो उसके बाद आप उसे अपने सिस्टम में सेव कर सकते है।

नोट: ध्यान दे कि अभी DragGAN AI टूल नॉर्मल यूजर्स के लिए उपलब्ध नही हैं।

DragGAN AI टूल कैसे काम करता है

DragGAN एक फास्ट एआई टूल है, जिसे इस्तेमाल करना काफी आसान है। इस टूल को कोई भी Beginner आराम से इस्तेमाल कर सकता है। आप किसी भी फोटो की संरचना को पूरी तरह बदल सकते है। आपको केवल फोटो पर दिख रहे बिंदुओं को ड्रैग करना है, और फिर यह टूल ऑटोमेटिक आपकी फोटो को एडिट करेगा।

इसमें मास्किंग का भी ऑप्शन मिलता है, जिससे आप फोटो के जिस भाग को एडिट करना चाहते है, उसे मस्किंग कर सकते है। इसके बाद आपका फोटो केवल मास्किंग भाग से ही एडिट होगा। इस टूल की मजेदार बात यह है कि इसमें फोटो की क्वालिटी खराब नही होती है।

DragGAN AI टूल की विशेषताएं

  • DragGAN AI टूल काफी सटिकता से फोटो को एडिट करता है।
  • आप इसमें बिंदुओ को ड्रैग करके फोटो को बहुत आसानी से एडिट कर सकते है।
  • DragGAN AI से रचनात्मक फोटो बना सकते है।
  • इससे कोई भी व्यक्ति बहुत जल्दी अपनी फोटो को एडिट कर सकता है।
  • किसी भी फोटो को 3D में एडिट कर सकते है।
  • इसमें मास्किंग का फिचर मिलता है, जिससे आप केवल उस पार्ट को सेलेक्ट कर सकते है, जिसे आप एडिट करना चाहते है।
  • यह टूल जटिल से जटिल फोटो का सटीकता से परिणाम देता है।
  • इसमें फोटो की क्वालिटी बिल्कुल भी खराब नही होती है।

FAQs

Q1. क्या DragGAN एक फ्री AI टूल है?

उत्तर: हां, अभी यह बिल्कुल फ्री ओनप-सॉर्स एआई टूल है। आप इसके Github कोड को डाउलनोड करके अपने पीसी में रन कर सकते है। और फिर इस प्रोजेक्ट की मदद से बिल्कुल फ्री में फोटो को एडिट कर सकते है। हालांकि अभी यह नॉर्मल यूजर्स के लिए उपलब्ध नही है।

Q2. क्या हम DragGAN AI टूल को इस्तेमाल कर सकते है?

उत्तर: नही, DragGAN AI टूल को अभी हमारे लिए लॉन्च नही किया गया है, इसलिए हम इस टूल का उपयोग नही कर सकते है। हालांकि आप इसके Python कोड को इस्तेमाल करके फोटो एडिट कर सकते है।

Q3. DragGAN AI का मालिक कौन है?

उत्तर: DragGAN AI का मालिक मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट है।

Conclusion

DragGAN एक ओपन-सॉर्स फोटो एडिटिंग एआई टूल है, जिसकी मदद से हम किसी भी फोटो को केवल ड्रैग करके एडिट कर सकते है। इससे हम किसी भी फोटो को बहुत जल्दी और आसानी से एडिट कर सकते है। यह काफी मजेदार एआई टूल है, जिसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, हालांकि यह अभी हमारे लिए उपलब्ध नही है।

उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Trending