Ai News
भारत का अपना एआई चैटबॉट: Hanooman AI लॉन्च, हिंदी सहित 11 भारतीय भाषाओं में बात करेगा

Hanooman AI: आज के समय में AI पूरी दुनियां काफी तेजी से फैल रहा है। काफी सारे देश अपना AI बना चुके हैं जबकि कई सारे देश अपना एआई बनाने का प्रयास कर रहे हैं। अब भारत भी एआई के क्षैत्र में प्रवेश कर चुका है क्योंकि भारत ने अपना एआई चैटबॉट “हनुमान AI” को लॉन्च कर दिया है।
हनुमान AI चैटबॉट को सात IIT, जियो रिलायंस, SML इंडिया और अबू धाबी की 3AI हॉल्डिंग कंपनी ने मिलकर तैयार किया हैं। तो चलिए अब हम हनुमान AI क्या है, हुनमान AI का इस्तेमाल कैसे करें, इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते है।
Highlight Point
- हनुमान AI भारत का अपना स्वदेशी AI Chabot है।
- हनुमान एआई को सात आईआईटी, रिलायंस, SML इंडिया व अबु धाबी की 3AI होल्डिंग ने मिलकर तैयार किया हैं।
- यह 12 भारतीय भाषाओं तथा 98 वैश्विक भाषाओं को स्पोर्ट करता हैं।
क्या है Hanooman AI
हनुमान एआई भारत का स्वदेशी AI Chatbot है। हनुमान एआई टूल को सात आईआईटी, जियो रिलायंस, एसएमल इंडिया, अबू धाबी की 3AI होल्डिंग कंपनी ने मिलकर तैयार किया हैं। Hanooman AI अंग्रेजी नहीं जानने वाले यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है। हनुमान एआई 12 भारतीय भाषाओं को स्पोर्ट करता है, जिसमें मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, असमिया, ओडिया, कन्नड, बंगाली, मलयालम और सिंधी शामिल हैं।
यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस चैटबॉट 98 वैश्विक भाषाओं को भी स्पोर्ट करता हैं। इसमें अंग्रेजी, जर्मन, जापानी, स्पेनिश, कोरियाई आदि शामिल है। एंड्रॉयड यूजर्स हुनमान AI ऐप को Play Store से डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा यूजर्स इसका वेब वर्जन भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि IOS यूजर्स इस AI का इस्तेमाल नहीं कर सकते है, लेकिन उम्मीद है कि आईओएस यूजर्स के लिए यह चैटबॉट जल्द ही प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा।
कैसे करें Hanooman AI का Use
हनुमान AI का एंड्रॉयड और वेब वर्जन मौजुद है। एंड्रॉयड यूजर्स Hanooman AI को Play Store से डाउनलोड कर सकते है। ध्यान देने वाली बात यह है कि हनुमान AI अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध हैं। फिलहाल IOS यूजर्स के लिए यह एआई उपलब्ध नहीं हैं। ऐप डाउनलोड करने के बाद इसकी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको ऐप में अकाउंट बनाना होगा।
यूजर्स अपने मोबाइल नंबर के जरिए अकाउंट बना सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अपने Google Account की मदद से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। अकाउंट क्रिएट करने के बाद यूजर्स हनुमान AI का इस्तेमाल कर सकते है। इससे आप कोई भी सवाल पूंछ सकते है। उसका उत्तर प्राप्त कर सकते है। हालांकि आप इससे इमेज बना सकते है या नहीं, फिलहाल इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।
कंपनी ने यह दावा किया है कि हनुमान AI को लॉन्च करने के 1 साल में ही इसके 20 करोड़ यूजर्स बन जाएंगे। हनुमान AI फिलहाल सभी यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री हैं। अर्थात सभी यूजर्स हनुमान एआई का फ्री में इस्तेमाल कर सकते है। हालांकि कुछ समय बाद इसका प्रीमियम वर्जन भी लाया जा सकता है। इसमें कुछ एंडवांस फीचर भी दिए जाएंगे जो कि एक पैड वर्जन होगा।
कैसे काम करता है हनुमान चैटबॉट
हनुमान AI चैटबॉट एलएलएम (लार्ज लैंग्वेज मॉडल) मैथड पर काम करेगा। इसे स्पीच टू टेक्स्ट यूजर फ्रेंडली सर्विस भी कहा जाता है। हनुमान एआई डेटा से सीखकर प्राकृतिक आवाज में रिस्पॉन्स देता है।
हनुमान एआई से होगा इन सेक्टर को फायदा
हनुमान AI चैटबॉट के आने से गवर्नेंस, एजुकेशन, मॉडल हेल्थ और फाइनेंस सेक्टर को काफी ज्यादा फायदा होगा। यह उनके लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह कंपनी के लिए BharatGPT को विकसित करने में मददगार साबित होगा। चुंकि Hanooman AI हिंदी सहित 11 क्षैत्रीय भाषाओं को स्पोर्ट करता है। इस कारण अंग्रेजी नहीं जानने वालो के लिए यह काफी फायदेमंद होगा। वो यूजर्स हिंदी या अपनी क्षैत्रीय भाषा में इस एआई का उपयोग कर पाएंगे।
सारांश – हनुमान AI भारत का स्वदेशी एआई चैटबॉट है। इसका इस्तेमाल करके यूजर्स हिंदी या अपनी क्षैत्रीय भाषा में सवालों के जवाब प्राप्त कर पाएंगे। इसके अलावा हनुमान AI इस बात का संकेत है कि भारत AI के क्षैत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है, और आने वाले समय में भारत एआई के क्षैत्र में बड़े मुकाम को हासिल करेगा।

-
Ai Tool8 months ago
Vizard Ai in Hindi: Vizard Ai क्या है, लॉगिन कैसे करें, टूल्स, विशेषताएं
-
Ai Blog8 months ago
AI Chatbot क्या है और चैटबॉट कैसे प्रोग्राम किया जाता है, जानिए सबकुछ चौकाने वाली बातें
-
Ai Tool8 months ago
Jasper AI से पैसे कैसे कमाए – 12 बेस्ट तरीके
-
Ai Blog8 months ago
AI Affiliate से पैसे कैसे कमाए? कमाए हर महीने 65,000 रुपये
-
Ai Blog6 months ago
Vidnoz Ai face Swap क्या है, क्या इससे चेहरा बदल सकते है
-
Ai News8 months ago
Domo Ai In Hindi: Domo Ai Kya hai, Features, Domo Ai Se Video Kaise Banaye
-
Ai Tool8 months ago
DragGAN AI टूल क्या है, और इसे कैसे इस्तेमाल करें, जानिए इसके चौकाने वाले फीचर्स